21 Jahan Jahan Charan Pade Raghuwar Ke Ep 21
ये जहँ जहँ चरण पड़े रघुवर के धारावाहिक का 21 वां अंक है । इसमें आप उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के देवघाट और राम कलेवा तारा तथा प्रयागराज जिले के श्री राम मंदिर और के दर्शन करेंगे ।
त्रेता युग में राम जी इस क्षेत्र में वनवास के क्रम में आये थे । राम कलेवातार वह स्थान है जहँ रामजी ने कलेवा यानि सुबह का नाश्ता किया श्रृंगवेरपुर वो स्थान हैं जहां केवट ने रामजी को गंगा पार पहुँचाया लेकिन उतराई नहीं ली ।
जगत विख्यात केवट नाव उतराई लीला के दर्शन आप भी करें और दूसरों को भी करायें ।
श्री राम सांस्कृतिक शोध संस्थान के लिये डॉ राम अवतार के द्वारा यह कार्यक्रम तैयार किया गया ।
Leave a Reply