22 Jahan Jahan Charan Pade Raghuwar Ke 22
ये जहँ जहँ चरण पड़े रघुवर के धारावाहिक का 22 वां अंक है । इसमें आप उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के श्रृंगवेरपुर धाम के दर्शन करेंगे । श्रृंगवेरपुर वो स्थान हैं जहां केवट ने रामजी को गंगा पार पहुँचाया लेकिन उतराई नहीं ली । यहां पर रामजी भैया, माता सीता औऱ भैया लखन लाल ने एक रात्रि का विश्राम किया । और भी अनेक तीर्थों के दर्शन इस अंक में आपको होंगे ।
जगत विख्यात केवट नाव उतराई लीला के दर्शन आप भी करें और दूसरों को भी करायें ।
श्री राम सांस्कृतिक शोध संस्थान के लिये डॉ राम अवतार के द्वारा यह कार्यक्रम तैयार किया गया ।
डॉ रामअवतार के चालीस वर्षों के शोध पर आधारित रामजी के तीर्थों के दर्शन आप भी करें । अपने आस पास के सभी रामभक्तों को यह कार्यक्रम देखने के लिये प्रेरित करें .
Leave a Reply