अजय याज्ञिकः प्रख्यात राम कथा वाचक और सुन्दर कांड व्याख्याता

अजय याज्ञिक देश के प्रख्यात राम कथा वाचक और सुन्दर कांड व्याख्याता हैं । छह फुट ऊंची काया, गौर वर्ण, ओजस्वी वाणी और स्वर लहरियों के बीच जब आप रामजी की कथा कहते हैं तो भक्त समाज भाव विभोर हो उठते हैं ।
आप भजन बहुत अच्छा गाते हैं । आपकी वाणी में प्रस्तुत है रामायण जी के पथ पर चलने का आह्वान करता एक भजन आओ मिलकर साथ चले हम रामायण पथ न्यारा है इस पर मिल कर साथ चले हम रामायण पथ प्यारा है ।
आप भी देखिये और सुनिये ये भजन
यदि आप अपने घर में सुंदर कांड का पाठ आयोजित करना चाहते हैं तो अजय याज्ञिक जी से स्वयं संपर्क कीजिये अथवा यहां पर अपने आयोजन की संभावित तिथि के साथ अपना नाम और पता तथा अन्य विवरण उपलब्ध करायें ।
अजय जी का संपर्क सूत्र
Leave a Reply