Tuesday, October 8, 2024

ट्रस्ट के बारे में

भगवान श्री राम के 290 तीर्थों के विकास और प्रचार के लिए 1997 में न्यास का गठन

श्री राम सांस्कृतिक शोध संस्थान न्यास का गठन 1997 में हुआ था। भारत सरकार के आयकर विभाग द्वारा 80 जी के तहत भारतीयों द्वारा दी गई दान राशि पर नियमानुसार छूट की मान्यता प्राप्त पंजीकृत संस्थान के रूप में यह न्यास विगत दो दशक से अधिक की अवधि में लगातार भगवान श्री राम के तीर्थों के प्रचार प्रसार कार्यों में लगा है ।

वर्तमान में न्यास की संरचना और पदाधिकारी इस प्रकार हैं ।

1 परम अध्यक्ष संकटमोचक श्री हनुमान जी महाराज

2 संरक्षक महन्त नृत्य गोपाल दास जी महाराज मणिराम छावनी अयोध्या

3 प्रबंध न्यासी डॉ राम अवतार

4 श्री सुबोध रस्तोगी

5 श्री विनोद गर्ग

6 श्री शिव प्रसाद जायसवाल

7 श्री मनोज पाठक

न्यास के उद्देश्य

इस न्यास के बारे में विस्तृत जानकारी वेबसाईट

www.shriramvanyatra.com

www.shriramvanyatra.org

न्यास का पता

श्री राम सांस्कृतिक शोध संस्थान न्यास

चित्रकूट , बी 945, एम आई जी फ्लैट्स,

पूर्वी लोनी रोड, दिल्ली 110064

मोबाइल संपर्क 09868364356.    08920301889