2-180 येडेश्वरी मंदिर एरमला उस्मानाबाद महाराष्ट्र
येडेष्वरी एरमला सती माँ ने श्रीराम की परीक्षा लेते समय काफी लम्बी दूरी तक उनके आगे-आगे यात्रा की थी तभी श्रीराम ने सती माँ को ‘येडई माँ’ कहकर पुकारा था। एरमला में इसी नाम से उनका मंदिर है। यहाँ श्रीराम और सती माँ की भेंट हुई थी।
मानस 1/47/1 से 1/55/4 तक
येडेश्वरी से येडसीः- एरमला-मल्कापुर- बड़गांव-येडसी। राष्ट्रीय राजमार्ग 211 से 17 कि.मी.
Leave a Reply