1-7 राम घाट मऊ
रामघाट मऊ मऊ के निकट पुरानी सरयू के किनारे रामघाट है। माना जाता है कि यहाँ श्रीराम ने सरयू में स्नान किया था तथा वे विश्वामित्र मुनि के साथ इसी मार्ग से आश्रम गये थे। आज भी दूर-दूर से जनता यहाँ स्नान व मनौतियां माँगने आती हंै।
ग्रंथ उल्लेख
वा.रा. 1/22/11 से 24 तक। मानस 1/205 दोहे से 1/208/2 तक।
आगे का मार्ग
रामघाट से सिदागर घाटः- मऊ – मऊ बाईपास – कटरा – रायपुर-वाघपुर – सिदागर घाट। राष्ट्रीय राजमार्ग – 29, 23 कि.मी. पैदल 19 कि.मी
Leave a Reply