1 – 31 रंगभूमि जनकपुर नेपाल
जानकी मंदिर के पास एक विशाल मैदान है। लोक मान्यता के अनुसार इसी मैदान में देश विदेश के बलशाली राजाओं के बीच शंकर जी का पिनाक धनुष तोड़कर श्रीराम ने सीता जी से विवाह की शर्त पूर्ण की थी। श्री रामचरित मानस में भी इसे रंगभूमि कहा है।
ये नेपाल का अत्यंत प्रसिद्ध मैदान है । सालों भर यहां तरह तरह के आयोजन होते रहते हैं ।
ग्रंथ उल्लेख
वा.रा. 1/67/12 से 18, मानस 1/223/1 से 1/224/3, 1/239/3 से 1/267 दोहा ।
Leave a Reply