1- 2 मखौड़ा धाम अयोध्या
ये है मखौड़ा धाम । अयोध्या नरेश दशरथ जी ने श्रृंगी ऋषि के निर्देशन में पुत्रेष्टि यज्ञ यहीं किया था । मनोरमा नदी के तट पर अवस्थित यह तीर्थ आजa भी प्रख्यात है । संतान प्राप्ति की कामना से लोग आज भी यहां बड़ी संख्या में मनौती मांगने के लिये आते हैं । संतान प्राप्ति के बाद यहाँ आकर धूमधाम से पूजन और दर्शन करते हैं ।
ग्रंथ उल्लेख
वा. रा. 1/22/11 से 24 तक मानस 1/205 दोहे से 1/208/4 तक ।
आगे का मार्ग
यज्ञ स्थल से श्रृंगी आश्रमः- मखौड़ा-महबूबगंज-शेरवाघाट 22 कि. मी
Leave a Reply