1-1-1 दशरथ जी का महल अयोध्या फैजाबाद उत्तर प्रदेश
- हम सभी जानते हैं कि अयोध्याजी श्रीराम की जन्मभूमि है। वर्तमान काल में बड़ा स्थान के रूप में विख्यात मंदिर स्थल पर प्राचीन काल में अयोध्या के प्रतापी सम्राट दशरथ जी का महल था । यहीं श्री रामजी सहित चारों भाइयों की बाल्यावस्था बीती । श्रीराम ने यहीं से वन की यात्रा आरम्भ की थी। अयोध्याजी से 10-12 कि.मी. के घेरे में गया,वेदी कुण्ड, सीता कुण्ड, जनौरा (जनकौरा) आदि अनेक स्थल किसी न किसी रूप में श्रीराम वनवास से जुडे़ हैं।
- श्री राम ग्रंथों में उल्लेख
वा.रा. 2/1 से 44 तक सभी पूरे अध्याय, मानस 1/346 दोहा से 2/84 दोहे तक - दशरथ महल से तमसा तट कैसे पहुँचें
बड़ा स्थान से तमसा तटः- अयोध्याजी – न्यू कॉलोनी – प्रोफेसरकॉलोनी मोहताशिपुर – अकबरपुर – तमसा तट। एस. एच. 9 से 25 कि.मी. दर्शन नगर-भरतकुण्ड रोड से 18 कि.मी. पैदल मार्ग भी है।
ऐप पर काफी जानकारी है।👏👍
बेतवा नदी के किनारे, झांसी से लगभग १७ कि.मी. दूर राम राजा का मंदिर अवस्थित है। ओरछा का यह मंदिर इस लिए प्रसिद्ध है कि यहां पर भगवान श्री राम को भगवान नहीं बल्कि राज्याधीश की तरह पूजा जाता है।
उत्तर प्रदेश पुलिस का यहाँ पर प्रातः गार्ड आफ आनर दिया जाता है। अौर पहरा रहता है।
इसकी जानकारी के लिये मैंने फीडबैक दिया है।🙏💐
जय सियाराम
आपने अति उपयोगी जानकारी दी है । आपका आभार ।
प्रभु कृपा से राजा राम के दर्शन का सौभाग्य बार बार मिले यह कामना ।
आने वाले दिनों में हम इस मंदिर के बारे में जानाकीर उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे।
जय सियाराम
Nice