Sunday, September 15, 2024

1-26 बाग तड़ाग फुलहर मधुबनी बिहार


बिहार के मधुबनी जिले के फुलहर गांव में ऐतिहासिक तालाब है जिसके चारों तरफ प्राचीन काल में उपवन था। मिथिला नरेश जनक के महल के नजदीक अवस्थित इस उपवन में तरह तरह के फूल और फल वृक्ष थे ।

श्री रामचरित मानस के अनुसार यहां माँ सुनयना ने सीता मां को गिरिजा पूजन के लिए भेजा था। तभी श्रीराम व लक्ष्मण जी विश्वामित्र जी की पूजा के लिए पुष्प लेने यहां आए थे। पास ही बाग तड़ाग है।

गिरिजा मंदिर भी यहीं निकट में अवस्थित है ।

मानस 1/226/ 1 से 1/230/1

बाग तड़ाग से लक्ष्मीनारायण मठः- फुलहर – गोपालपुर – रामपुर – मधवापुर- मटिहानी। 17 कि.मी.। पैदल 15 कि.मी.

Sharing is caring!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *