अजय याज्ञिकः प्रख्यात राम कथा वाचक और सुन्दर कांड व्याख्याता
अजय याज्ञिक देश के प्रख्यात राम कथा वाचक और सुन्दर कांड व्याख्याता हैं । छह फुट ऊंची काया, गौर वर्ण, ओजस्वी वाणी और स्वर लहरियों के बीच जब आप रामजी की कथा कहते हैं तो भक्त समाज भाव विभोर हो उठते हैं ।
आप भजन बहुत अच्छा गाते हैं । आपकी वाणी में प्रस्तुत है रामायण जी के पथ पर चलने का आह्वान करता एक भजन आओ मिलकर साथ चले हम रामायण पथ न्यारा है इस पर मिल कर साथ चले हम रामायण पथ प्यारा है ।
आप भी देखिये और सुनिये ये भजन
यदि आप अपने घर में सुंदर कांड का पाठ आयोजित करना चाहते हैं तो अजय याज्ञिक जी से स्वयं संपर्क कीजिये अथवा यहां पर अपने आयोजन की संभावित तिथि के साथ अपना नाम और पता तथा अन्य विवरण उपलब्ध करायें ।
अजय जी का संपर्क सूत्र

दर्शन व लघु साहचर्य एवं कभी कभी आप के उदयपुर प्रवास की अभिलाषा है।
जय सियाराम
रामजी की कृपा होगी तो हम अवश्य मिलेंगे
जय जय सियाराम
Please contact Dr Ramautar ji at 9868364356//08920301889 for details.
जय सिया राम प्रदीप जी
रामजी की कृपा और आप लोगों की प्रेरणा से उदयपुर प्रवास भी संभव हो सकेगा । कृपया डॉ राम अवतार जी से सीधे संपर्क करें । Please contact Dr Ramautar ji at 9868364356//08920301889 for details.
जय सिया राम
Respected Pandit ji I want Sundar Kand Katha At my residence on the Occasion of Ganesh Utsav Puja in the month of September Bhadra Pada .Ravi Acharya Gaya Ji. What’s app 7870178084
प्रख्यात राम कथा वाचक और सुन्दर कांड व्याख्याता श्रीमान अजय याज्ञनिक जी से सम्पूर्ण रामायण तथा सुन्दर कांड करवाने का क्या खर्च आएगा और क्या मेरे बुलाने पर को आ जाएंगे ? क्या श्रीमान जी समय निकाल पाएंगे ? अगर हां तो बीकानेर राजस्थान वासियों को अपनी मधुर वाणी से धन्य करने का श्रम करें हम सभी आपके कृतज्ञ रहेंगे।
प्रख्यात राम कथा वाचक और सुन्दर कांड व्याख्याता श्रीमान अजय याज्ञनिक जी से सम्पूर्ण रामायण तथा सुन्दर कांड करवाने का क्या खर्च आएगा और क्या मेरे बुलाने पर को आ जाएंगे ? क्या श्रीमान जी समय निकाल पाएंगे ? अगर हां तो बीकानेर राजस्थान वासियों को अपनी मधुर वाणी से धन्य करने का श्रम करें हम सभी आपके कृतज्ञ रहेंगे।
रमेश शर्मा
विवेक नगर
बीकानेर
राजस्थान
मोबाइल 9414137243
9928326425