पुनौरा धाम सीतामढ़ी में माता सीता के भव्य मन्दिर का शिलान्यास हुआ, दिल्ली के पश्चिमपुरी सनातन मिथिला सेवा संघ ने किया स्वागत, मनाया भव्य दीपोत्सव
9 अगस्त, रविवार, दिल्लीः (नगर संवाददाता)- 8 अगस्त शुक्रवार को एक ओर बिहार के सीतामढ़ी में पुनौराधाम में गृहमन्त्री अमित शाह ने माता सीता के लिए भव्य मन्दिर का शिलान्यास किया वहीं दूसरी ओर देश की राजधानी दिल्ली में अनेक स्थान पर मिथिला से जुड़े सामाजिक धार्मिक संगठनों ने माँ जानकी जन्मस्थली पुनौरा धाम में नये मंदिर के शिलान्यास के शुभ अवसर पर कीर्तन भजन और दीपोत्सव का आयोजन किया। इस क्रम में नई दिल्ली के पश्चिम विहार स्थित पश्चिमपुरी, सनातन मिथिला सेवा संघ के सदस्यों ने स्थानीय महावीर मंदिर में कीर्तन भजन का आयोजन किया।

सनातन मिथिला सेवा संघ के उपाध्यक्ष डॉ प्रसन्न कुमार झा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि माता सीता के प्राकट्य स्थान पुनौरा धाम के प्रचार प्रसार के लिए जन जागृति मंच के तत्वावधान में आयोजित 2024 में फरवरी मार्च महीने में जानकी ज्योति जागृति यात्रा में हम लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया था। हम सब यह चाहते थे कि जिस तरह अयोध्या में भव्य श्रीराम मन्दिर का निर्माण हुआ है वैसे ही सीता माता के जन्म स्थान पर भी भव्य मन्दिर का निर्माण हो। अब जब गृह मन्त्री अमित शाह जी ने पुनौराधाम में आज शिलान्यास किया तो हमारा कर्तव्य बनता है कि हम माता सीता के प्रति आभार प्रकट करें । राम जी का सुमिरन करें।
इस क्रम में आठ अगस्त संध्याकाल हम अपने मंदिर में एकत्रित होकर भजन कीर्तन कर रहे हैं। दीपोत्सव मना रहे हैं।

डॉ प्रसन्न कुमार झा ने बताया कि इस आयोजन में मंदिर प्रबन्धन से जुड़े राजेंद्र चौधरी, अरविंद शास्त्री, राजीव ठाकुर, त्रिपुरारी झा, हरेंद्र जी, के सी झा, राम कुमार चौधरी, अवधेश ठाकुर, अश्वनी चौधरी, राम किशोर तिवारी व अन्य लोगों ने हिस्सा लिया।

Leave a Reply