Wednesday, August 20, 2025

नई दिल्ली पश्चिम विहार के प्राचीन दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में धूमधाम से मनाया गया दीपोत्सव, पुनौराधाम में सीता मन्दिर बनने से लोगों में खुशी का माहौल


8 अगस्त 2025ः दिल्ली (कार्यालय संवादाता) मिथिला में सीतामाता का मंदिर अयोध्या में श्रीराम मन्दिर की तरह भव्य बनाने की खबर से दिल्ली में पश्चिम विहार में रहने वाले सीताराम भक्तों के बीच जबर्दस्त खुशी है। विशेष रूप से जी एच ब्लाक के प्राचीन दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर से जुड़े लोगों ने मिठाइयां बांट कर एक दूसरे को बधाइयां दी और भजन कीर्तन किया। मंदिर प्रबन्धन से जुड़े प्रेम नाथ झा, समृद्धि झा, पंडित अमित शास्त्री, रमेश जी, आशीष मुखर्जी ,सुरेंद्र जी, बंटी जी ,आरके शर्मा ,जी कमल भल्ला जी ने केन्द्र सरकार और बिहार सरकार को इसके लिए धन्यवाद दिया।

गौरतलब है कि भारत के गृह मन्त्री गृहमंत्री अमितशाह ने आज प्रातःकाल माँ सीता प्राकट्य स्थल पुनौराधाम सीतामढ़ी बिहार में लगभग एक हजार करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होनेवाले मन्दिर का आज शिलान्यास रखते हुए भूमि पूजन किया। इस खुशी में स्थानीय लोगों ने अपने मन्दिर में विशेष पूजा अर्चना की।

गौरतलब है कि यह आयोजन जनजागृति मंच पालम दिल्ली के आह्वान पर देश के विभिन्न हिस्सों में आज किया जा रहा है। इससे पहले जनजागृति मंच के तत्वावधान में वर्ष 2024 में 17 फरवरी से 13 मार्च के बीच अयोध्याजी में श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर से लेकर मिथिला बिहार के सीतामढ़ी स्थित पुनौराधाम तक जानकी ज्योति जागृति यात्रा का आयोजन किया था । इस यात्रा का उद्देश्य माता सीता के जन्मस्थान पुनौराधाम का व्यापक प्रचार प्रसार करना था।

जनजागृति मंच के अध्यक्ष के एन झा पुनौराधाम में आयोजित समारोह में भाग लेने के लिए इस वक्त पुनौराधाम में हैंं। उन्होंने इस संवाददाता को बताया कि वरिष्ठ पत्रकार मनोज पाठक के संयोजन मे इस यात्रा की संकल्पना हुई जिसे जनजागृति मंच ने साकार रूप देने का संकल्प लिया। इस क्रम में सबसे पहले दिल्ली स्थित पालम गाँव के दादादेव मन्दिर में 17 दिसंबर 2023 को संस्था द्वारा आयोजित विद्यापति पर्व समारोह में विधिवत जानकी ज्योति जागृति यात्रा आयोजित करने की हमने घोषणा की थी। इस घोषणा के अन्तर्गत पहले दिल्ली से अयोध्या होते हुए पुनौराधाम तक एक सर्वे यात्रा की गई और तदनुसार लोकसभा चुनाव 2024 को ध्यान में रखते हुए बड़े ही सुनियोजित रूप से जानकी ज्योति जागृति यात्रा आयोजित हुई। श्री झा ने कहा कि हमारी यात्रा को व्यापक जनाधार मिला। जिसका सुखद परिणाम बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जानकी माता के निमित्त अयोध्या समान भव्य मन्दिर के रूप में मिला है।

Sharing is caring!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *