Wednesday, September 18, 2024

10 Jahan Jahan Charan Pade Raghuwar Ke Ep 10


ये जहँ जहँ चरण पड़े रघुवर के धारावाहिक का दसवां अंक है । इसमें आप बिहार के हाजीपुर जिले में अवस्थित रामचौरा मंदिर और दरभंगा जिले के अहियारी में अवस्थित अहल्या आश्रम तीर्थ के दर्शन करेंगे । त्रेता युग में राम जी इस क्षेत्र में मुनि विश्वामित्र के साथ मिथिला की यात्रा के क्रम में आये थे । श्री राम सांस्कृतिक शोध संस्थान के लिये डॉ राम अवतार के द्वारा यह कार्यक्रम तैयार किया गया । इस अंक के राम भक्त हैं डॉ पवन वत्स । डॉ वत्स देश की राजधानी दिल्ली के दक्षिण पश्चिम क्षेत्र समालखा में अवस्थित जाने शिक्षा संस्थान हीरा पब्लिक स्कूल के प्रमुख हैं

Sharing is caring!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *