Sunday, September 15, 2024

हनुमान गढ़ी मन्दिर


ये हनुमान गढ़ी है । अयोध्याजी का सुप्रसिद्ध मंदिर है । माना जाता है कि हनुमान जी यहीं से रहकर राजा राम के समय में अयोध्या के सुरक्षा तंत्र की जिम्मेदारी संभालते थे । यदि जीवन में कोई संकट हो, कोई खो गया हो या अदालत में मामला मुकदमा चल रहा हो तो यहां मनौती मांगने से सफलता अवश्य मिलती है ।

श्री हनुमानजी को सनातन भारतीय धर्म और संस्कृति में चिरंजीवी पुरुष माना गया है। त्रेता युग में वानर देह में अवतार लेने के बाद से हनुमानजी लगातार जब तक भारतीय धर्म और संस्कृति रहेगी तब तक हमारी रक्षा के लिए विराजमान रहेंगे। जहां कहीं श्री राम संकीर्तन होगा , उपस्थित रहेंगे।   

आपकी ओर से यहां आकर विशेष पूजा अर्चना करने की व्यवस्था न्यास की ओर से है। इसके लिए आप श्री राम सांस्कृतिक शोध संस्थान न्यास से संपर्क करें।

Sharing is caring!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *