2-5 श्री राम मंदिर टाहडीह फैजाबाद उत्तर प्रदेश
ये है उत्तर प्रदेश के फैजाबाद जिले में अयोध्याजी के निकट टाहडीह में अवस्थित श्री राम मंदिर । टाहडीह की उत्पति ‘डाह’ शब्द से हुई है। अवधी में डाह का अर्थ है एकत्रित होकर रूदन करना। लोक मान्यता के अनुसार श्रीराम जी को न ढँूढ़ पाने के बाद अयोध्यावासियों ने यहाँ इकट्ठा होकर डाह किया था। अब यहाँ सीता राम जी एवं लक्षमण जी का मंदिर बना हुआ है। आप भी दर्शन कीजिये ।
अपने मन में अनुभूति लाइये कि जिस तरह अपने निज परिवार का कोई हमारे न चाहने पर भी बिछुड़ जाता है तो ठीक वही अनुभूति अयोध्यावासियों को उस पल हुई । जब जीवन में कभी ऐसी घड़ी आये जब कोई बिछुड़ रहा हो तो इस स्थान का दर्शन कीजिये और रामजी से प्रार्थना कीजिये कि हे प्रभु जैसे आप वापस लौट कर आये वैसे ही हमारा प्रिय भी पुनः शीघ्र लौट कर हमारे पास आये ।
जब कभी वियोग में मन अधीर हो तो इस तीर्थ का सुमिरन कीजिये भगवान आपको धैर्य से परिस्थिति का सामना करने का बल देंगे ।
ग्रंथ उल्लेख
वा.रा. 2/47/1 से 13, मानस 2/85/1 से 2/86 दोहा।
आगे का मार्ग
टाहडीह से सूर्य कुण्ड, रामपुरभगनः-
टाहडीह-दोसपुर-भादर्शा-सराय सुरा- बीकापुर-रामपुर भगन 15 कि.मी.
Leave a Reply