2-185 रामतीर्थ किनीगांव सोलापुर महाराष्ट्र
लोक मान्यता के अनुसार श्रीराम तुलजापुर से बोरी नदी के किनारे-किनारे आये थे। यह नदी बाद में भीमा नदी में मिलती है। किनीगाँव के निकट उन्होंने नदी में स्नान किया था। अब यहाँ एक छोटा सा श्रीराम मंदिर बना है।
वा. रा. 3/69/1 से 9 तक मानस 3/32/2 किनीगांव से रामलिंग आलमेलः- किनीगांव-अक्लकोट-अफजलपुर- आलमेल। सिंडगी रोड़ से 91 कि.मी.
रामतीर्थ किनी गांव में स्थानीय रामभक्तों ने दिल्ली से डॉ राम अवतार के नेतृत्व में अयोध्या से रामेश्वरम श्री राम वन गमन तीर्थ यात्रा पर निकले यात्रियों को भावपूर्ण स्वागत किया । ये चित्र वर्ष २०१५ की यात्रा का है ।
Leave a Reply