2-156 अगस्तेश्वर मंदिर नासिक महाराष्ट्र
नासिक से 16 कि.मी. उत्तर दिशा में एक अति प्राचीन अगस्त्येश्वर आश्रम माना जाता है। अब यहाँ पिंपलेश्वर महादेव के नाम से एक मंदिर निर्माणाधीन है। प्राचीन मंदिर ध्वस्त हो चुका है। यहीं श्रीराम व अगस्त्य मुनि की भेंट हुई थी।
वा.रा. 3/12, 13 पूरे अध्याय, 6/123/46, मानस 3/11/1 से 3/12/9 तक।
अगस्तेश्वर मंदिर से रामसेज पर्वत:- पिम्पलनारे-आशेवाडी-रामसेज। 08 कि.मी.।
टिप्पणीः-156 अगस्तेश्वर मंदिर-160 रामसेज -157 पंचवटी-158 जनस्थान- 159 सीता सरोवर के दर्शन करें। अगस्तेश्वर मंदिर से पंचवटी का सीधा मार्ग है दुरी 20 कि. मी
विशेष टिप्पणी यात्रा का लघुतम मार्ग तथा राम जी के यात्रा स्थल दोनों क्रमानुसार दिए गए है। यात्री अपनी सुविधा से यात्रा निश्चित कर लें ।
Leave a Reply