1-12 सुजायत व मरची
सुबाहु डीह त्रेता युग से संबंधित महत्वपूर्ण धरोहर है । उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में चिटबड़ा गाँव के पास जंगल में एक प्राचीन टीला है। इसे सुबाहू का घर माना जाता है। सुजायत सुबाहू से बना है।
टीले के पास खुदाई में ताड़ का रस निकालने के पात्र, चिमटा, भट्ठी तथा कौड़ियाँ आदि मिली हैं। टीले के पास ही एक प्राचीन पोखरा भी मिला है। यहाँ से 2 कि.मी. दूर मरची नामक गाँव मारीच का गाँव माना जाता है। क्योंकि यह गाँव उजड़ कर दूसरे स्थान पर बस गया है अतः अब स्थान नहीं केवल मारीच का नाम बचा है।
ग्रंथ उल्लेख
वा.रा. 1/30/16 से 23 मानस 1/209/2, 3
आगे का मार्ग
सुजायत से भरोली उजियार अहिल्या स्थल:- सुजायत-खलीलपुर- भरोली-ताजपुर-करीमुद्दीन पुर रे. स्टेशन – दाऊदपुर -मुहम्मदाबाद -नूरपुर-गाजीपुर-बक्सर।राष्ट्रीय राजमार्ग-19, मऊ रोड़, 53 कि.मी.।
नोट भरोली उजियार से यात्री बक्सर शहर आयें।
यहां 17 राम रेखा घाट पर गंगा स्नान करके, 18 रामेश्वर नाथ, 15 चरित्र वन, 14 वामनेश्वर मंदिर, 16 विश्वामित्र आश्रम तथा अंत में 19 अहिल्या स्थल के दर्शन करें।
Leave a Reply