1-11 कामेश्वरनाथ कारोधाम
कारोधाम में अवस्थित कामेश्वर मंदिर अत्यंत प्राचीन तीर्थ है । अयोध्या से अपने आश्रम की ओर बढ़ते हुए मुनि विश्वामित्र जी ने श्रीराम को बताया था कि भगवान शिव ने कामदेव को यहां भस्म किया था। आज भी यहां शिव मंदिर तथा तालाब है। माना जाता है कि यहां भगवान शिव ने तपस्या की थी।
ग्रंथ उल्लेख
वा.रा. 1/23/9 से 16, मानस 1/205 दोहे से 1/208/2 तक
आगे का मार्ग
कामेश्वरनाथ से सुजायतः- कारांे – पुराचक – मऊ रोड़ – धर्मपुर – रसूलपुर -सुजायत मऊ रोड़ से 7 कि.मी
Leave a Reply